#DewasPregnantWomen #PregnantWomenDelivery #DewasHealthFacilities #MP #VishwasSarang
Madhya Pradesh के Dewas में Health Facilities केसी है इसकी बानगी मंगलवार को दिखी। प्रसव पीड़ा के बाद जिला अस्पताल Dewas में भर्ती कराई गई एक Pregnant Women को अस्पताल के स्टाफ ने Delivery में समय होने की बात कही। जिसके बाद महिला को घर लाया गया। घर लाते ही उसे एक बार फिर प्रसव पीड़ा शुरू हुई और उसके लिए Ambulance बुलाई गई मगर Ambulance की देरी के चलते परिवार वाले महिला को ठेलागाड़ी पर ले जाने को मजबूर हुए जहां उसकी बीच सड़क पर डिलीवरी कराई गई।