Airtel Might Launch 4g Smartphone In India: जिओ भारत के सबसे सस्ते 4G मोबाइल को मार्केट में लेकर आ रहा है.....मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि दिवाली से पहले जिओ फोन नेक्स्ट बाजार में आ जाएगा....और तभी इस फोन की कीमत का खुलासा होगा....अब जिओ के फोन को टक्कर देने के लिए एयरटेल भी मार्केट में उतर सकती है....कहा जा रहा है एयरटेल ने कई मोबाइल कंपनियों से बात की है....ताकि जिओ के 4g मोबाइल की रेंज में एयरटेल भी मोबाइल ला सके....इसके लिए एयरटेल जल्द ही कुछ स्मार्टफोन कंपनियों के साथ साझेदारी कर सकती है...