Shane Warne's bowling is an example for all other spin bowlers to come, in such a situation when a bowler does something different on the cricket pitch, it is compared to Warne's art of rolling the ball on the pitch, one such incident It has been seen in Pakistani cricket, in the domestic cricket played in Pakistan, Pakistan spinner Ghulam Fatima threw a ball during the Women's One Day Cup which reminded everyone of Warne.
शेन वार्न की गेंदबाजी आने वाले तमाम दूसरे स्पिन गेंदबाजों के लिए एक मिसाल है, ऐसे में जब कोई गेंदबाज क्रिकेट की पिच पर कुछ अलग करता है तो उसकी तुलना वार्न की गेंद को पिच पर घमाने की कला से की जाती है, ऐसा ही एक वाकया पाकिस्तानी क्रिकेट में देखने को मिला है, पाकिस्तान में खेले गए घरेलू क्रिकेट में पाकिस्तान की स्पिनर ग़ुलाम फातिमा ने महिला वनडे कप के दौरान एक ऐसी गेंद फेंकी जिसने हर किसी को वार्न की याद दिला दी।
#ShaneWarne #ghulamfatima #Pakistanispinner