इस समय सलमान खान के चहीते भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan)अपने नये शो ‘पिंच’(Pinch Seaason) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहें है .अरबाज अपने इस शो में सेलेब्रिटीज को गेस्ट के तौर पर बलातें है.और वो उनसे जुड़े हुए कई सवाल करते है. साथ ही वो फैंस के कमेंट्स को लेकर भी सवाल जवाब करते है .अरबाज के शो ‘पिंच’(Pinch) में अभी तक कई सेलेब्रिटी गेस्ट के तौर पर आए है. लेकिन इस बार बेहद खास मेहमान शो का हिस्सा बनेंगे इसबार शो में मिस्टर इंडिया (Anil Kapoor) तड़का लगाते हुए नजर आएंगे जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. शो का ऑफिशियल टीजर रिलीज किया गया है . #AnilKapoor #PinchSeaason #LatestMovies #ArbaazKhan