Vishwakarma Puja 2021: Vishwakarma Puja means the birthday of Lord Vishwakarma. Every year this day is celebrated on the day of Kanya Sankranti. Vishwakarma has been called the world's first engineer and architect. Industries, factories, machines etc. are especially worshiped on this day. This year, September 17, Friday, is Vishwakarma Puja. Sarvartha Siddhi Yoga is also being formed on this day. This festival will be celebrated in this yoga. can be worshiped from 6:07 am on Friday, September 17, till 3:36 am on Saturday, September 18. Worship is considered prohibited only at the time of Rahukal. On September 17, Rahukaal will remain from 10:30 am to 12 noon. Rest of the time there will be yoga of worship.
Vishwakarma Puja 2021: विश्वकर्मा पूजा यानी भगवान विश्वकर्मा का जन्म दिवस. हर साल ये दिन कन्या संक्रांति के दिन मनाया जाता है. विश्वकर्मा को दुनिया का पहला इंजीनियर और वास्तुकार कहा गया है. इस दिन खास तौर पर उद्योगों, फैक्ट्रियों, मशीनों आदि की पूजा की जाती है. इस साल 17 सितंबर, शुक्रवार को विश्वकर्मा पूजा है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. इस योग में ये पर्व मनाया जाएगा. 17 सितंबर, शुक्रवार को सुबह 6:07 बजे से 18 सितंबर, शनिवार को 3:36 बजे तक पूजन कर सकते हैं. केवल राहुकल के समय पूजा निषिद्ध मानी गई है. 17 सितंबर को राहुकाल सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. बाकी समय पूजा का योग रहेगा.
#VishwakarmaPuja2021Date