In the 2021 T20 World Cup between India vs Pakistan, the group stage match is to be played on October 24, for which discussions have already started. Both the teams are going to face each other for the first time since the 2019 World Cup. In such a situation, there is a lot of enthusiasm among the people regarding this competition. Now for this match, former Pakistan player Salman Butt has selected two players from India and Pakistan and has told that it will be interesting to see both these players face to face.
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 2021 टी20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला जाना है जिसके लिए अभी से चर्चा शुरू हो गई है। दोनों ही टीमें साल 2019 विश्व कप के बाद से पहली बार आमने-सामने दिखाई देने वाली है। ऐसे में इस मुकाबले को ले कर लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है। अब इस मुकाबले को ले कर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट्ट ने भारत और पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को चुना है और बताया है की इन दोनों ही खिलाड़ियों को आमने-सामने देखना दिलचस्प रहेगा।
#T20WorldCup2021 #BabarvsBumrah #IndvsPak2021