Vishwakarma Puja 2021: विश्वकर्मा पूजा विधि | विश्वकर्मा भगवान की पूजा कैसे करें | Boldsky

Boldsky 2021-09-16

Views 4

Vishwakarma Puja 2021: The birth anniversary of Lord Vishwakarma is celebrated every year. Vishwakarma Puja is celebrated every year on 17 September. Vishwakarma Jayanti is celebrated on the day of Kanya Sankranti. Vishwakarma was considered the greatest civil engineer of the mythological period. Therefore, whenever they are worshiped today, all the electronic items and tools kept in the house are worshipped. It is said that Vishwakarma is present in all the electronic goods. By worshiping them, electronic items and tools run well throughout the year. Padma Ekadashi is also falling along with Vishwakarma Jayanti. Lord Vishwakarma is considered to be the world's first engineer and architect. It is believed that Lord Vishwakarma created the cities in every age. Lord Vishwakarma had built Indrapuri, Dwarka, Hastinapur, Swargloka, Lanka and Jagannathpuri.

Vishwakarma Puja 2021: भगवान विश्वकर्मा की जयंती हर साल मनाई जाती है. हर साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) मनाई जाती है. कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा जयंती होती है. पौराणिक काल के सबसे बड़ी सिविल इंजीनियर माने जाते थे विश्वकर्मा. इसलिए आज जब भी इनकी पूजा होती है तो घर में रखे तमाम इलेक्ट्रॉनिक सामान, औजार की पूजा की जाती है. कहा जाता है जितने भी इलेक्ट्रॉनिक सामान है उन सब में विश्वकर्मा विद्वमान हैं. इनकी पूजा करने से इलेक्ट्रॉनिक सामान और औजार पूरे साल अच्छा चलता है. विश्‍वकर्मा जयंती के साथ ही पद्म एकादशी भी पड़ रही है. भगवान विश्‍वकर्मा को दुनिया का सबसे पहला इंजीनियर और वास्‍तुकार माना जाता है. माना जाता है कि भगवान विश्वकर्मा ने ही हर युग में शहरों की रचना की. भगवान विश्‍वकर्मा ने ही इंद्रपुरी, द्वारिका, हस्तिनापुर, स्‍वर्गलोक, लंका और जगन्‍नाथपुरी का निर्माण करवाया था.

#VishwakarmaPuja2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS