इंदौर, 15 सितंबर: मध्य प्रदेश के शहर इंदौर से एक मॉडल का वीडियो सामने आया है, जो चौराहे पर डांस कर रही हैं। श्रेया कालरा नाम की इस मॉडल ने इंदौर के रसोमा चौराहे की जेब्रा क्रॉसिंग पर डांस किया है। लड़की के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री डाक्टर नरोत्तम मिश्रा ने अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।