According to Hinduism, Lord Vishwakarma is considered the god of creation and creation. Lord Vishwakarma is worshiped on the day of Vishwakarma Jayanti. On this day Lord Vishwakarma is worshiped in factories and factories. It is said that Lord Vishwakarma was born on this day. This year Vishwakarma Jayanti will be celebrated on 17 September. Kanya Sankranti is also celebrated on this day. It is a religious belief that by worshiping this Lord Vishwakarma duly, business increases and a person progresses a lot.
हिंदू धर्म के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता माना गया है. विश्वकर्मा जयंती के दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है. इस दिन फैक्ट्री और कारखानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा होती है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था. इस साल विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर को मनाई जाएगी. इसी दिन कन्या संक्रांति भी मनाई जाती है. धार्मिक मान्यता है कि इस भगवान विश्वकर्मा की विधिवत्त पूजा-अर्चना करने से व्यापार में बढ़ोतरी होती है और व्यक्ति खूब तरक्की करता है.
#VishwakarmaPuja2021 #VishwakarmaPujaMantra