Lakha Sidhana, the main accused in the violence case in Delhi's Red Fort on January 26, has got a big relief. There are allegations of inciting the violence of 26 January. It was said from the police that when Deep Sidhu, accused in the January 26 violence, gave a provocative speech on the Singhu border on January 25, Lakha Sidhana was also present there.
26 जनवरी को दिल्ली के Red Fort में हुई हिंसा मामले में मुख्य आरोपी Lakha Sidhana को बड़ी राहत मिली है.दिल्ली की Rohini Court ने Lakha Sidhana को अग्रिम जमानत दे दी है,गैंगेस्टर से एक्टिविस्ट बने पंजाब के रहने वाले लखबीर सिंह उर्फ लक्खा सिधाना पर 26 जनवरी की हिंसा को भड़काने के आरोप हैं। पुलिस की ओर से कहा गया था कि 26 जनवरी की हिंसा में आरोपी दीप सिद्धू ने 25 जनवरी को सिंघु बॉर्डर पर जब भड़काऊ भाषण दिया था तब लक्खा सिधाना भी वहीं मौजूद था।
#RedFortViolence #LakhaSidhana