शहर की रोड में हो रहे गड्ढे लोगो के लिए बनी मुसीबत लोगो का आना जाना हो गया मुश्किल । अब लोग शिकायत करें तो कहां क्योकि लोगो का कहना है कि शिकायत कर के गए है थक ।ऐसा ही मामला सामने आया फतेहपुर
शहर के पीरनपुर पुलिया में हो रहे लगातार हादसों के चलते अब लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। आखिर पीरनपुर पुलिया में हादसों की संख्या क्यों बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को हुए हादसे के बाद लोगों ने बसस्टैंड से वर्मा तिराहे लेन की रोड पर सवाल करना शुरू कर दिया है। जो कि काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आज करीब रात 8 बजे के लगभग एक गेहूं से लदा ट्रैक्टर पलट गया जिसमें बगल में खड़े कुछ बाइक सवार दबने से बचे समय रहते अगर वह हठ नही जाते तो शायद आज पीरनपुर पुलिया में बड़ा हादसा हो जाता लेकिन बाइक वालो ने जान तो बचा ली किन्तु अपनी बाइक नही बचा पाय और उन लोगो की बाइक ट्राली के नीचे बुरी तरह दब गई तथा पूरी तरह से छति ग्रस्त हो गई इस तरह के हादसे पीरनपुर पुलिया में रोज देखने को मिल जायँगे क्यो की पुलिया का निर्माण अधूरा पड़ा है यह लगभग 6 महीने के ऊपर होने को आय लेकिन इस पुलिय का निर्माण नही हो पा रहा और भगवान जाने इसका आगे निर्माण होगा भी या नही ,या ऐसी तरह हादसों का गढ़ बनकर रह जायेगा पीरनपुर पुलिया और न ही प्रशासन इसको बनाने में तेजी दिखा रहा है यहाँ तक कि बड़े से बड़े अधिकारियों का भी यहां से निकलना होता है लेकिन उनको भी पीरनपुर पुलिया नही दिखाई देती लोगो का कहना है कि जबतक यहां कोई बड़ा हादसा नही होगा पीरनपुर पुलिया का निर्माण नही होगा। रोड़ पर 1 से 2 फुट गहरे गड्ढे हो गए है जो हादसों का मुख्य किरदार निभा रहे है