आईपीएल (IPL) की शुरुआत होने जा रही है. आईपीएल जब से शुरू हुआ है तब से हॉटनेस और ग्लैमर का तड़का इसमें लगता रहा है. वहीं, हमारे आईपीएल के कई कप्तान खेलने में ही नहीं 'प्यार के खेल' में भी बहुत आगे रहे हैं. इस समय आईपीएल की पॉइंट टेबल में दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु और मुंबई की टीमें आगे चल रही हैं और लव रिलेशनशिप यानी प्यार का चक्कर चलाने में भी इन टीमों के कप्तान बहुत आगे रहे हैं.