The second phase of the Indian Premier League started with a bang. The first match saw a fierce contest between five-time champion Mumbai Indians and 3-time champion Chennai Super Kings, now the second match of the second half will be played between Royal Challengers Bangalore and Kolkata Knight Riders on Monday. In between, the first half was a nightmare for KKR as Virat Kohli-led side RCB are third in the eight-team table with 10 points while the 2012 and 2014 champions KKR have won only two out of seven matches. Registered and ranked 7th.
इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण का धमाकेदार आगाज हुआ पहले मुकाबले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला, अब दूसरे हाफ का दूसरा मुकाबला सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा, केकेआर के लिए पहला हाफ किसी बुरे सपने की तरह था, विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम आरसीबी आठ टीमों की तालिका में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि 2012 और 2014 की चैंपियन केकेआर ने सात मैचों में केवल दो में जीत दर्ज की और 7वें स्थान पर है।
#IPL2021 #KKRvsRCB #MatchPreview