अरे ! जरा बचके, कहीं आपके एथनिक लुक में फैशन के बदले लग न जाए मजाक का तड़का

NewsNation 2021-09-20

Views 6

अब एथनिक लुक (Ethnic Look) किसी फेस्टिव या वेडिंग सीजन (Festive and wedding season) में ही नहीं बल्कि डेली वियर में भी दिखने लगा है. लेकिन ज्यादातर ऐसा देखा जाता है कि लोग एथनिक लुक क्रिएट करते हुए काफी कंफ्यूजन में रहते हैं. इस कंफ्यूजन में वो कुछ ऐसे फैशन ब्लंडर या मिस्टेक्स (Fashion mistakes) कर देते हैं, जिससे उनका पूरा लुक खराब हो जाता है. इसलिए ये जरूरी है कि आप एथनिक लुक क्रिएट करते हुए कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखें.
 
#CommonFashionMistakes #CommonFashionBlunders

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS