himahal pradesh में heavyrainfall से कई जगह व्यापक नुकसान हुआ है। जिला sirmour की nahan तहसील की Chakli पंचायत के Sheel Chamyad गांव में cloud burst से पानी के तेज बहाव में land बह गई हैं। खेतों में खड़ी crops भी तबाह हुई हैं। ग्रामीण ज्ञानचंद, बाल किशन, राजेश व रामेश्वर ने बताया कि बादल फटने से किसानों की 18-20 बीघा fertile land प्रभावित हुई है। इसके साथ ही घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। उधर, मनाली में भी flood kullu से सेब के पौधों को नुकसान हुआ है।