Rohit Sharma Update : आईपीएल 2021 का रोमांच एक बार फिर शुरू हो गया है. क्रिकेट फैंस को लंबे समय से इस बात का इंतजार था कि 19 सितंबर का दिन कब आएगा. पहला मैच एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. हालांकि इस मैच से पहले फैंस उस वक्त चौंक गए, जब मुंबई इंडियंस की ओर से टॉस के लिए बतौर कप्तान मैदान पर कायरन पोलार्ड उतरे. किसी को भी समझ में नहीं आया कि मामला क्या है. अभी कुछ ही दिन पहले रोहित शर्मा इंग्लैंड से सीरीज खेलकर लौटे हैं और वे फिट भी नजर आ रहे थे, वहीं उनके चोटिल होने की भी कोई खबर नहीं थी. जब कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस के वक्त अपनी प्लेइंग इलेवन बताई तो उसमें से हार्दिक पांड्या का नाम गायब था. इसने तो और भी भौचक्का कर दिया.