देश की राजनीति में इस समय सीएम बदलने का खेल चल रहा है. बिना किसी चुनाव के सीएम बदले जा रहे हैं. पिछले दस दिन में ही गुजरात और पंजाब के मुख्यमंत्री बदल दिए गए. पंजाब में कांग्रेस और गुजरात में बीजेपी की सरकार हैं. वैसे बीजेपी तो छह महीने में पांच बार मुख्यमंत्री बदल चुकी है और जल्दी ही इस लिस्ट में कुछ नाम और जुड़ सकते हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस ओर इशारा दे दिया है. तो अब किस राज्य के मुख्यमंत्री की जा सकती है कुर्सी देखिए ये रिपोर्ट.