In IPL 14 today, a big match is to be played between Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, in which many big records can be seen being made today. In this league, Delhi Capitals is at second place with 12 points, while Sunrisers Hyderabad team is at the bottom with 2 points. If seen, it is very difficult for Sunrisers Hyderabad to make a comeback in this league now, while Delhi have a good chance to come back to the number one spot today.
आईपीएल 14 में आज दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाना है जिसमें आज कई बड़े रिकार्ड्स बनते हुए देखे जा सकते है। इस लीग में दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है वहीं दूसरी ओर सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम 2 अंकों के साथ सबसे निचे नज़र आ रही है। अगर देखा जाए तो सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए अब इस लीग में वापसी कर पाना काफी मुश्किल है वहीं दिल्ली के पास आज वापस नंबर एक के स्थान पर आने का अच्छा मौका है।
#IPL2021 #AmitMishra #DelhiCapitals