नई दिल्ली, 21 सितंबर: ज्वालामुखी विस्फोट के बाद उससे निकला लावा रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाए तो मंजर कितना भयावह हो सकता है, इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। लेकिन, स्पेन के कैनरी आइलैंड के लोग इस समय इसी प्राकृतिक तबाही का सामना करने को मजबूर हैं। हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर भागना पड़ गया है। हालात इतने भयावह हैं कि जो लोग प्रकृति की इस घटना को देखना चाहते हैं, उन्हें सख्त हिदायत देकर वापस किया जा रहा है। धधकते हुए लावा की धारा इतनी तेजी से बढ़ रही है कि उसके सामने जो कुछ भी पड़ रहा है, सबकुछ का सर्वनाश होता चला जा रहा है।