उमा भारती के ब्यूरोक्रेट्स पर दिए बयान पर हलचल शांत भी नहीं हुई थी कि एक रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट ने अपना रुतवा दिखाते हुए दिल्ली से मुम्बई जा रही राजधानी एक्प्रेस को चेन पुलिंग कर आगरा स्टेशन पर रोक दिया। सिंधिया के खास माने जाने वाले इन साहब का राजधानी रुकवाने का और फिर इन पर एफआईआर होने का क्या है पूरा मामला देखिये इस रिपोर्ट में...