जबड़े में दर्द क्यों होता है | जबड़े में दर्द का कारण | Jabade Me Dard Kyu Hota Hai | Boldsky

Boldsky 2021-09-23

Views 674

जबड़ों में दर्द की कई वजहें हो सकती है जिसमें शामिल हैं साइनस और कान या फिर दांत और जबड़ा खुद। ऐसे में यह तय करना बहुत मुश्किल है कि जबड़े में दर्द की वजह जबड़ा खुद है या फिर कुछ और। अब क्योंकि जबड़े के दर्द के कई कारण हो सकते हैं तो ऐसे में इसके उपचार और निदान का दायरा भी काफी फैला हुआ है। दांत सड़ जाना, जबड़े की हड्डी में संक्रमण हो जाना या कानों में संक्रमण हो जाना और कनपटी को नीचे वाले जबड़े से जोड़ने वाली हड्डी में दिक्क्त आ जाने से लेकर दाढ़ में दर्द होने जैसे कई कारण जबड़ों में दर्द के लिए उत्तरदायी हैं। इसकी रोकथाम में नियमित रूप से डेंटिस्ट से मिलना, कैफीन लेने की दर को कम करना और स्मोकिंग न करना शामिल हैं। इसके साथ ही व्यक्ति को दांत पीसने से बचना चाहिए। जबड़े के दर्द के निदानों में आपके जबड़े की हड्डी, मांसपेशियों और दांतों का परीक्षण शामिल है। आपको अपने दांतों और जबड़े की हड्डी का एक्स रे करवाना पड़ सकता है। यह सारा उपाय इस लिए किया जाएगा ताकि आपके डॉक्टर आपको बेहतर दर्द निवारक उपचार मुहैया करवा सकें। जबड़े के दर्द का इलाज पूरी तरह से इसके कारण पर निर्भर करता है। आपको अपने दांतों में भराई करवाने, जबड़ों की जड़ों में मौजूद मार्गो को भरवाने, दांत निकलवाने, मांसपेशियों को आराम देने वाली दवा लेने जैसे उपाय करने पड़ सकते हैं। इसके साथ ही दर्द और सूजन कम करने के लिए आइस पैक, दर्द निवारक औषधियों आदि की भी जरुरत पड़ सकती है।

#JabadeMeDardKyuHotaHai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS