कुछ लोग पूरी जिंदगी गरीबी और तंगहाली में बिता देते हैं, लेकिन बेईमानी का रास्ता नहीं पकड़ते हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने खदेरु मियां (Khaderu Miya) की ईमानदारी से खुश होकर उन्हें 20 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया, लेकिन, जिंदा रहते हुए उन्हें उस पर कब्जा नहीं मिला. खदेरु मियां को ज़मीन मिलने के बाद भी क्यों नहीं मिला कब्जा देखिए इस स्पेशल रिपोर्ट में....