In the match between Mumbai Indians and Chennai Super Kings on 19 September, Chennai Super Kings avenged their previous defeat by defeating Mumbai by 20 runs. In this match, Mumbai's team was looking very ahead at the time, but due to poor performance in the last overs, Mumbai lost the match. The worst performance in this match was of Krunal Pandya, on whom former India batsman Sanjay Manjrekar has raised questions about the place in Krunal Pandya's team.
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितम्बर को हुए मुकबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को 20 रनों से शिकस्त दे कर पिछली हार का बदला लिया। इस मुकाबले में वक़्त पर मुंबई की टीम काफी आगे नज़र आ रही थी मगर अंतिम के ओवर्स में ख़राब प्रदर्शन करते हुए मुंबई ने इस मैच को गवां दिया गवां दिया। इस मैच में सबसे खराब प्रदर्शन क्रुणाल पंड्या का रहा जिन पर भारत के पूर्व बल्लेबाज़ संजय मांजरेकर ने क्रुणाल पंड्या की टीम में जगह को ले कर सवाल खड़े किए है।
#IPL2021 #MumbaiIndians #KrunalPandya