Virat Kohli had earlier announced that he would step down as the captain of the T20 format for India after the T20 World Cup. After that he also said that this IPL season is his last season as captain for RCB and from next year he will also leave the captaincy of RCB. But now the news is coming out that if the next few matches of RCB go bad, then Kohli can be removed from the captaincy in the middle of the season. A former cricketer has confirmed this during an interview.
विराट कोहली ने पहले घोषणा की थी की वो टी20 विश्व कप के बाद भारत के लिए टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। उसके बाद उन्होंने ये भी कहा की ये आईपीएल सीज़न उनका RCB के लिए बतौर कप्तान आखिरी सीज़न है और अगले साल से वो RCB की भी कप्तानी छोड़ देंगे। मगर अब खबरे सामने आ रही है की अगर RCB के अगले कुछ मुकाबले खराब गए तो कोहली को बीच सत्र में ही कप्तानी से हटाया जा सकता है। एक पूर्व क्रिकेटर ने इस बात की पुष्टि एक इंटरव्यू के दौरान की है।
#IPL2021 #ViratKohli #RCB