Kolkata Knight Riders beat Mumbai Indians by 7 wickets courtesy fiery fifties by Venkatesh Iyer and Rahul Tripathi. Iyer hit his maiden IPL fifty off just 25 balls as he and Rahul Tripathi brought up KKR's 100 inside 10 overs after Jasprit Bumrah dismissed Shubman Gill. Iyer was dismissed for 53 by Bumrah but Tripathi at the other end brought up his fifty off 29 balls.
आईपीएल 2021 के 34वें लीग मैच में मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अबू धाबी में खेला गया, इस मैच में केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, वहीं केकेआर के खिलाफ मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए, कोलकाता को 156 रनों का लक्ष्य दिया, कोलकाता ने मैच में धमाका कर दिया और शानदार अंदाज में लक्ष्य को हासिल कर लिया, कोलकाता ने ये मुकाबला 7 विकेट से जीता मैच।
#IPL2021 #MIvsKKR #5Heroes