Kiren Rijiju Singing Video: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू वाकई (Kiren Rijiju) में हरफनमौला है। मंत्री के तौर पर काम की बात करें तो परफॉर्मर। फिटनेस की बात करें तो 50 साल की उम्र में भी युवाओं जैसी चुस्ती-फुर्ती। बात जब गाने की हो तो रिजिजू उसमें भी कम नहीं। ऐसे सुर में गाते हैं जैसे सालों तक सुरों की साधना की हो। उनका ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह किशोर कुमार (kishore Kumar) के गाए मशहूर गाने 'तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना, याद करेगी दुनिया, तेरा-मेरा अफसाना' को गाते दिख रहे हैं।