दिल्ली के एक 5 star hotel स्थित सैलून को गलत बाल काटने के चलते एक मॉडल को दो करोड़ मुआवजा देना होगा। NCDRC ने माना है कि सैलून ने महिला मॉडल को गलत हेयर ट्रीटमेंट दिया। जिसके चलते उसके बालों को नुकसान पहुंचा। ऐसे में NCDRC ने अपने आदेश में मॉडल को हर्जाने के तौर पर 8 सप्ताह के अंदर दो करोड़ रुपये देने के लिए कहा है। एक ऐड को लेकर आलिया भट्ट विवादों में पड़ गयी हैं और उनके ऊपर हिन्दू रिवाज़ों पर सवाल उठाने का आरोप लग रहा है। ऐसे में ऐड में आलिया के पिता बने एक्टर बिजय आनंद आलिया के पक्ष में आये हैं। बिजय का कहना है कि आलिया ने वही किया जो डायरेक्टर ने उसी करने को कहा। आप लोग आलिया को ट्रोल न करें।