Former India's legendary batsman Gautam Gambhir is often known for his serious thoughts and has been seen giving straight answers for the last several times. Recently Gambhir is seen doing IPL commentary. He was seen expressing his grief over Suryakumar Yadav in the match between Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders last night. If Gambhir is to be believed, then when he was the captain of KKR, he should have replaced Suryakumar Yadav at the number 3 position.
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ गौतम गंभीर अक्सर अपने गंभीर विचारों के लिए जाने जाते है और पिछले कई समय से टेढ़ी बातों सीधा जवाब देते दिखाई दे रहे है। हालही ही में गंभीर आईपीएल की कमेंट्री करते दिखाई दे रहे है। उन्होंने पिछली रात हुए मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को ले कर अपना दुख प्रकट करते हुए नज़र आये थे। गंभीर की माने तो जब वो KKR के कप्तान थे तब उन्हें सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 के स्थान पर जगह देनी चाहिए थी।
#IPL2021 #GautamGambhir #SuryakumarYadav