आईपीएल 2021 में आज इस सीजन का बहुत बड़ा मैच होना है. आज के दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के नए मेंटॉर एमएस धोनी आमने सामने होंगे. दोनों कप्तानों की बीच जबरदस्त टक्कर देखने के लिए मिलेगी, इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए. इस सीजन के दूसरे चरण के पहले ही मैच में जहां एमएस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत दर्ज की है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हार का सामना करना पड़ा है. जिस तरह की लय में आरसीबी पहले चरण में थी, वे इस मैच में नहीं दिखी थी. इसलिए आज के मैच में विराट कोहली को कुछ ऐसा करना होगा कि धोनी की रणनीति भी फेल हो जाए. लेकिन ये सभी जानते हैं कि ये इतना भी आसान नहीं होने वाला. इस मैच से पहले विराट कोहली कुछ बातों को लेकर परेशान जरूर होंगे.