अहमदाबाद. शहर में बारिश के मौसम में गड्ढे होने का सिलसिला जारी है। वाल क्षेत्र में सूर्यम ग्रीन चार रास्ता के निकट मुख्य रोड पर सड़क धंसने से बड़ा गड्ढा हो गया। रात को हुए इस गड्ढे से स्थानीय लोगों ने वाहन चालकों को चेताया।
वाल में सूर्यम ग्रीन्स चार रास्ता के निकट ग