एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स एक बार फिर प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंच गई है. टीम के पास अब 16 अंक हो गए हैं, इससे साफ है कि टीम अब प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के भी पास 16 अंक हैं. केकेआर और सीएसके का मैच रोचक हुआ. सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा ने 22 ने आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को दो विकेट से जीत दिला दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन बनाकर मैच को जीत लिया.