नेल पॉलिश में टाल्यूईन (Toluene), फार्मेल्डीहाइड (Pharmeldihaid) और डायब्यूटल फाइलेट जैसे केमिकल मौजूद होते हैं. जो नेल पॉलिश के टेक्सचर (texture) को मेनटेन रखने और उन्हें सूखने व नाखून पर बने रहने में मदद करते हैं. यही टाल्यूईन नाम का कैमिकल आमतौर पर कार में फ्यूल डालने वाले गैसोलीन में इस्तेमाल किया जाता है.
#SideEffects #NailPolish #HarmfulNailPolish #NewsNationTV