केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में 40 से ज्यादा किसान संगठनों ने आज भारत बंद (Bharat Band) का ऐलान किया है। सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक सभी सरकारी और निजी दफ्तरों, संस्थानों, बाजारों, दुकानों और उद्योगों को बंद रखने की अपील की गई है। भारत बंद का असर दिल्ली के ट्रैफिक पर भी दिख रहा है। दिल्ली-गुरुग्राम हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) की अगुआई में इस बंद का कई बड़े राजनीतिक दलों ने समर्थन किया है।