यूपी चुनाव से पहले मैदान में उतरी मायावती की यंग ब्रिगेड, आकाश आनंद, कपिल मिश्रा को नई जिम्मेदारियां

Jansatta 2021-09-27

Views 1.5K

Up Election 2022: उत्तर प्रदेश में सियासी बिसात बिछ गई है.....मायावती ब्राह्मण, दलित और मुस्लिम के गठजोड़ से सत्ता की चाबी तलाश रही है....और इसके लिए इस बार मायावती ने यूथ बिग्रेड (Mayawati Youth team) को सबसे आगे कर दिया है.....नंबर एक सतीश चंद्र मिश्रा, नंबर दो आकाश आनंद और नंबर तीन कपिल मिश्रा, सतीश चंद्र मिश्रा के पुत्र.... इस 'यंग ब्रिगेड' का चेहरा हैं आकाश आनंद और कपिल मिश्रा....मौजूदा चुनाव में इन दोनों चेहरों की सक्रियता भविष्य के लिए बड़े बदलाव का संकेत दे रही है....आकाश आनंद (Aakash Anand) बीएसपी चीफ मायावती के भतीजे हैं, वहीं कपिल मिश्रा बीएसपी में मायावती के बाद नंबर दो समझे जाने वाले सतीश मिश्र के बेटे....

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS