Central Vista Project PM Modi: नए संसद भवन के निर्माण कार्य का जायजा लेने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। केंद्रीय मंत्रियों समेत बीजेपी के नेता जहां मोदी की तारीफों के पुल बांधने में लगे हैं तो विपक्ष हमलावर है। बीजेपी के ज्याादातर बड़े नेताओं ने मोदी की फोटोज साझा कर उन्हें 'कर्मयोगी', 'कभी न थकने वाला' बताया है। कांग्रेस की तरफ से मोदी के अचानक दौरे को असली समस्याओं से दूर भागने की नाकाम कोशिश बताया। कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने मोदी की फोटो शेयर कर तंज कसा या तीखे सवाल पूछे।