In the second leg of IPL 14 today, Kolkata Knight Riders will face Delhi Capitals, the strongest team of this season. Both the teams, out of the above four teams, in which KKR's team has made a counterattack and has made its place in the fourth place, while the same Delhi team is continuously fighting for number one with Chennai and is at number 2 in the current situation.Talking about the previous matches of both the teams, Kolkata's team is losing by 2 wickets in a thrilling match against Chennai's team, while Delhi's team registered an easy victory against Rajasthan in the last match.
आईपीएल 14 के दूसरे लेग में आज कोलकाता नाईट राइडर्स का मुकाबला इस सीज़न की सबसे मज़बूत टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाला है। दोनों ही टीम ऊपर की चार टीमों में से जिसमे KKR की टीम ने पलटवार करते हुए चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई है तो वही दिल्ली की टीम चेन्नई के साथ लगातार नंबर एक के लिए जंग कर रही है और मौजूदा स्थिति में नंबर 2 पर है। बात करें दोनों टीमों के पिछले मुकाबलों की तो कोलकाता की टीम चेन्नई की टीम से रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हार कर आ रही है तो दिल्ली की टीम ने पिछले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ एक आसान जीत दर्ज की थी।
#IPL2021 #KKRvsDC #MatchPreview