कौन बनेगा भारत का पहला राष्ट्रपति? इस मुद्दे पर हुआ था पंडित नेहरू और सरदार पटेल के बीच पहला मतभेद

Jansatta 2021-09-28

Views 28

Pandit Nehru Vs Sardar Patel: भारत में पहले प्रधानमंत्री (First Prime Minister of India) पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawahar Lal Nehru) और देश के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री (Home Minister) सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) के बीच वैचारिक मतभेद की किस्से काफी मशहूर हैं। जाने माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा (Ram Chandra Guha) के मुताबिक पंडित नेहरू (Pandit Nehru) और सरदार पटेल (Sardar Patel) के बीच पहली बार मतभेद आजादी के दो साल बाद ही सतह पर आ गया था। मुद्दा था, देश के पहले राष्ट्रपति (First President of India) का चुनाव। नेहरू चाहते थे कि गर्वनर जनरल (Governor General of India) सी. राजगोपालाचारी (C Rajgopalachari) को ही राष्ट्रपति बना दिया जाए, मगर पटेल की इच्छा के मुताबिक कांग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee)ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद (Dr Rajendra Prasad) का नाम आगे कर दिया था। क्या था वो पूरा किस्सा, आइये जानते हैं, जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS