कन्हैया कुमार कांग्रेसी हो गए हैं। दिल्ली के पार्टी हेड क्वार्टर में राहुल गांधी की मौजूदगी में सदस्यता दिलाई जाएगी। कॉमरेड से कांग्रेसी होने से पहले भगत सिंह को माला पहनाएंगे। कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर पार्टी नेताओं को लगता है कि उन्हें एक मुखर 'जन नेता' मिलने जा रहा है। मगर इससे पहले सीपीआई ऑफिस में 'AC कांड' हो गया। जिस पार्टी ने कन्हैया को एक छात्र से नेता बना दिया, उस सीपीआई को 25-30 हजार रुपए की एक एसी भी नहीं दे पाए। उसे जाते-जाते उखाड़ कर लेते गए
#Congress #KanhaiyaKumar #CPI