In the 43rd match of the 14th season of the Indian Premier League, the match was played against Royal Challengers Bangalore and Rajasthan Royals, RCB captain Virat Kohli won the toss against Rajasthan and decided to bowl first. As we scored 56 for no loss, Lewis and Jaiswal started with a bang, Evin Lewis and Yashasvi Jaiswal gave Rajasthan a quick start against Bangalore.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 43वें मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रायल्स के खिलाफ मुकाबला खेला गया, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 56 रन बना लिए थे, लुईस और जायसवाल ने धमाकेदार शुरुआत की, इविन लुईस और यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान की टीम को बैंगलोर के खिलाफ तेज शुरुआत दिलाई।
#IPL2021 #RRvsRCB #EvinLewis