Bhawanipur By Election: पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है, जहां ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सियासी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस सीट के दो लाख से ज्यादा मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए मतदान करेंगे। भवानीपुर के अलावा, आज यानी 30 Sept को पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीरपुर और पिपली (ओडिशा) में भी उपचुनाव के लिए वोटिंग है। उपचुनाव के वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी। भवानीपुर सीट पर मुकाबला बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल (Mamata Vs Priyanka Tebriwal) के बीच है।