#KisanAndolan #FarmersProtest
Karnal के Indri में Thursday को BJP की तरफ से त्रिदेव सम्मेलन कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को शामिल होना है। लेकिन जैसे ही Farmers को BJP के होने वाले त्रिदेव सम्मेलन की सूचना मिली तो Farmer Protest के लिए इकट्ठा हो गए।