टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में इन दिनों एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अनुपमा की लाइफ अब पूरी तरह से बदल रही है और नए किरदार अनुज की एंट्री से अनुपमा की जिंदगी फिर से गुलजार होना शुरू हो चुकी है. वहीं रियल लाइफ में भी अनुपमा यानी कि रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपनी जिंदगी बड़ी ही खुशमिजाजी और जिंदादिली के साथ जीती हैं. ऐसा उनकी तस्वीरों और वीडियोज से साफ-साफ दिखाई देता है. सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) ने काफी कम वक्त में ही दर्शकों के बीच में एक खास जगह बना ली है
#Anupamaa #RupaliGanguly #NNBollywood