Indira Ekadashi Vrat falls on the date of Ekadashi which falls in the days of Pitru Paksha. This fast is very important for the souls of ancestors to get peace. According to Hinduism, this fast is observed on the Krishna Paksha Ekadashi of the month of Ashwin. This time this fast will be kept on 2nd October. Let us tell you what should be eaten this fast and what not.
पितृपक्ष के दिनों में आने वाली एकादशी की तिथि में इंदिरा एकादशी व्रत आता है। पितरों की आत्मा को शांति मिलने के लिए यह व्रत बहुत ही मायने रखता है। हिंदू धर्म के अनुसार, यह व्रत आश्विन महीने की कृष्ण पक्ष एकादशी को रखा जाता है। इस बार यह व्रत 2 अक्टूबर दिन को रखा जाएगा। आईए आपको बताते है इस व्रत में क्या खाना चाहिए क्या नहीं ।
#IndiraEkadashi2021 #IndiraEkadashiMeiKyaKahye