एसिड रिफ्लक्स (Acid Reflex), जिसे आमतौर पर एसिडिटी (Acidity) के रूप में जाना जाता है, एक बहुत ही अनकम्फ़र्टेबल और पेनफुल सिचुएशन है. हम आपके लिए कुछ बेहद ही बेजोड़ और असरदार फूड्स लेकर आए हैं जिन्हें अपनी डाइट में शामिल करने से आपको एसिडिटी में राहत मिल सकती है, आपका डाइजेशन (Digestion) बेहतर बन सकता है और आपके पेट का पीएच लेवल बैलेंस्ड (Balanced ph level) रह सकता है.
#AntiAcidFoods #AcidityRemovingFoods #FoodsForAcidity #StomachAcidity