Lucknow girl dance viral video: लखनऊ के बड़े इमामबाडे में लड़की ने किया क्लासिकल डांस

TV25 INDIA 2021-10-02

Views 17

Lucknow girl dance viral video: लखनऊ के बड़े इमामबाडे में लड़की ने किया क्लासिकल डांस

यूपी की राजधानी लखनऊ के ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े में एक लड़की का डांस करते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो में लड़की 'कोमल काया की मोह माया' गाने पर क्लासिकल डांस करती हुई नज़र आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओ ने इस पर आपत्ति जताई है। मुस्लिम धर्मगुरुओं का कहना है कि ऐतिहासिक इमारत पर इस तरीके का डांस करना उचित नहीं है. इसके साथ ही इन धर्मगुरुओं ने डीएम से इन घटनाओं को रोकने की मांग की है. योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने भी इस मसले पर डीएम लखनऊ को पत्र लिखा तुरंत एक्शन लेने की मांग की है।

#u news plus
#U News Plus

Share This Video


Download

  
Report form