In Mumbai, the Narcotics Control Bureau (NCB) has raided a cruise ship, in which a large amount of drugs was being used, this luxury cruise was a three-day voyage. But was going from Mumbai to Goa. People from Bollywood, business and fashion world were involved in this three-day luxury cruise tour. It is being told that there were many programs to be held on this cruise ship.
Mumbai में Narcotics Control Bureau (NCB) ने ड्रग्स मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक क्रूज शिप पर छापा मारा है, इस शिप में पार्टी चल रही थी जिसमें बड़ी मात्रा में ड्रग्स का इस्तेमाल किया जा रहा था, ये लग्जरी क्रूज तीन दिन की यात्रा पर मुंबई से गोवा जा रहा था,.तीन दिन की इस लग्जरी क्रूज यात्रा में बॉलीवुड, बिजनेस और फैशन जगत के लोग शामिल थे.बताया जा रहा है कि इस क्रूज शिप पर कई तरह के कार्यक्रम होने थे.
#MumbaiDrugsRaid #AryanKhan #NCB