Today in IPL 14, the first match of the day was played between Punjab Kings vs Royal Challengers. In this match today such an incident was seen which took everyone by surprise. In today's match, once due to bad umpiring, wrong decision has been seen which had a great impact on this match. Today, Ravi Bishnoi had come for the second over of his innings and Devdutt Padikkal was batting in front.Padikkal makes up his mind to hit a reverse sweep off Bishnoi. But Padikkal could not connect that shot and the ball went straight into captain KL Rahul's gloves. After which the bowler and keeper appealed which was rejected by the umpire.
आज आईपीएल 14 में दिन का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला गया था। इस मैच में आज एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसने सभी को हैरान कर के रख दिया। आज के इस मुकाबले में एक बार ख़राब अंपायरिंग के चलते गलत निर्णय देखने को मिला है जिसने इस मुकाबले पर काफी असर डाला था। हुआ यू की आज रवि बिश्नोई अपनी पारी का दूसरा ओवर कराने आये थे और सामने देवदत्त पडीक्कल बल्लेबाज़ी कर रहे थे। पडीक्कल ने बिश्नोई की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने का मन बनाया। मगर पडीक्कल उस शॉट को कनेक्ट नहीं कर पाए और गेंद सीधा कप्तान के एल राहुल के दस्तानों में चली गई। जिसके बाद गेंदबाज़ और कीपर ने अपील की जिसे अंपायर ने ख़ारिज कर दिया।
#IPL2021 #RCB vsPBKS #AngryKLRahul