पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू में ड्रोन से हथियार गिराए हैं। इस बार हथियारों के साथ एक टेलीस्कोप भी है, ताकि इसे राइफल में फिट कर सटीक निशाना लगाया जा सके। सूत्रों का कहना है कि राइफल और टेलीस्कोप गिराने से साफ लग रहा है कि जिन आतंकियों के लिए इसे गिराया गया था, उनकी दूर से ही निशाना लगाकर हमला करने की मंशा थी।
#Jammukashmir #Pakistandroneconspirasy #Sambadistrict