This year has been very sad for the TV world. This year many veteran artists have said goodbye to the world. Veteran actor Ghanshyam Nayak, who played Natu Kaka in the popular TV serial Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, has also passed away. He was battling cancer for a long time.
टीवी जगत के लिए यह साल काफी दुख भरा रहा है। इस साल कई दिग्गज कलाकार दुनिया को अलविदा कह गए हैं। लोकप्रिय टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नटू काका का किरदार निभाने वाले वरिष्ठ अभिनेता घनश्याम नायक का भी निधन हो गया है। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।
#TarakMehtaKaOalathChashmah #NattuKakka