#LakhimpurkheriViolence #HaryanaFarmerProtest
Lakhimpur kheri की घटना के बाद Sanyukt kisan Morcha ने देश भर में DC Office पर धरना देने का आह्वान किया था। इसके चलते सुबह करीब साढ़े दस बजे Farmer DC Office पहुंच गए। भारतीय किसान यूनियन के नेता Ramraji Dhul ने बताया कि अब साफ हो गया है कि सरकार हिंसा के दम पर Farmer Protest को दबाना चाहती है। साथ ही Haryana के CM Manhohar Lal ने भी इसी प्रकार का बयान देकर सरकार की मंशा साफ कर दी है।